Wednesday, November 18, 2009

ha ha ha ha.................

रेलगाडी की बर्थ पर संदूक रख कर एक व्यक्ति बैठने लगा तो पास बैठी मोटी महिला बोली, " इसे यहां से हटा लो, कहीं मेरे उपर गिर गया तो?" यात्री लापरवाही से बोला, " कोई बात नही इस मे टूटने वाली कोई चीज नही है।"

दिल्ली जाने वाली एक बस खचाखच भर चुकी थी। एक बुढिया बस रुकवा कर चढ गई। कंडक्टर के मना करने पर उस ने कहा मुझे ज़रुरी जाना है। किसी ने बुढिया को सीट नही दी। अगले बस स्टैंड से एक युवा सुंदर लडकी बस मे चढी तो एक दिल फैंक युवक ने अपनी सीट उसे आँफर कर दी और खुद खडा हो गया। युवती ने बुढिया को सीट पर बैठा दिया और खुद खडी रही । युवक अहिस्ता से बोला, " मैने तो सीट आप को दी थी।" इस पर युवती बोली, "धन्यवाद, लेकिन किसी भी चीज पर बहन से ज्यादा मां का हक होता है।"

एक समारोह मे नेता जी भाषण दे रहे थे, " हमें खुराक की समस्या के हल के लिए ज्यादा से ज्यादा अनाज ऊगाना चाहिए।" तभी एक शरारती उठ कर खडा हो गया और बोला." श्रीमान जी, घास उगाने के बारे मे आप का क्या विचार है?"
नेता जी उसे बेठाने का इशारा करते हुए बोले, " पहले मैं इनसानों की खुराक के बारे में बता लूं, तुम्हारी खुराक के बारे मे बाद मे बताऊंगा।"
पत्‍नी अपने लिए बाज़ार से एक नई ड्रैस लेकर आई तो उस ड्रैस को देखकर पति गुस्से में बोला," यह तुम क्या पारदर्शी ड्रैस उठा लाई हो, इस मे तो आर- पार सब दिखाई देता है।" पत्‍नी मुस्कुराकर बोली, " आप भी बडे भोले हो, भला जब मैं इस ड्रैस को पहन लूंगी तो आर- पार क्या दिखाई देगा?"
कम्पनी बाग मे कोने की एक बैंच पर बैठे प्रेमी प्रेमिका प्रेम वार्तालाप मे मग्न थे। एकाएक प्रेमिका ने स्वाल कर दिया," रमन सच-सच बताओ कि क्या तुम शादी के बाद भी मुझे इसी तरह प्यार करते रहोगे?" प्रेमी चहक कर बोला, "बल्कि इस से भी ज्यादा क्योकि शादी शुदा स्त्रियां मुझे पहले से ही बहुत पसंद रही है।"

mazedar mazedar

पापा: बेटा, अमेरिका मे 15 साल के बच्‍चे भी अपने पैरों पे खडे हो जाते हैं। बेटा: लेकिन पापा भारत मे तो एक साल का बच्‍चा भागने भी लगता है ।
एक आईसक्रीम वाला बार-बार चिल्ला रहा था, एक बार खाएगा तो हज़ार बार खाएगा ।
यह सुन कर एक लडके से रहा नही गया। वह उस की नकल करते हुए बोला, 'मुफ्त मे खिलाएगा तो लाख बार खाएगा' ।
मुझे भी देखने दो किसका एक्सिडेन्ट हुआ है। एक आदमी भीड हटाते हुए बोला । जब कोई हटा नही तो वह चिल्ल्ता हुआ बोला, जिसका एक्सिडेन्ट हुआ है मै उस का पिता हूँ।
रास्ता मिल गया। अदंर देखा तो एक गधा मरा पडा था।
पापा: प्रियंका, तुम्हारे गणित मे इतने कम नम्बर क्यो आए?
प्रियंका, गैर हाजिरी के कारण!
पापा: क्या तुम गणित की परिक्षा के दिन गैर हाजिर थी?
प्रियंका, मै नही मेरे बगल मे बैठने वाली लडकी गैर हाजिर थी ।
टीचर: विनोद, एक मुर्गी रोज दो अण्डे दे तो वह सप्ताह मे कितने अंडे देगी?
विनोद: सर, बारह । टीचर: वह कैसे। विनोद: जी, वह रविवार की छुट्टी भी तो मनाएगी न सर ।

मेरा एक मित्र विश्‍वविध्यालय के परिक्षा मे बैठा । उस विभाग के बारे में अक्सर यह सुनने मे आता था कि वहां परिक्षाफल मे भारी गडबड होती है । उसे जल्द ही इसका परिणाम भी मिल गया। बिमारी की वजह से वह अंतिम पेपर नही दे पाया था, लेकिन फिर भी वह पास हो गया। उसने पत्र लिख कर पूछा, ऐसा कैसा हुआ? वहां से छ्पा-छपाया जवाब आया, यह बोर्ड का अंतिम निर्णय है ।
एक बार एक व्यक्ति भैंस खरिदने के लिए उसके मालिक के घर गया।
हेमन्त: भाई साहब, इस भैस की किमत क्या है।
मालिक: तीन हज़ार रुपय।
हेमन्त: भैया, तीन हज़ार रुपये तो इस भैस के हिसाब से बहुत ज्यादा हैं
मालिक : वह कैसे?
हेमन्त: इस की एक आंख भी नही है।
मालिक: तुम्हे भैस दूध देने के लिए चाहिए या इससे कशिदाकारी करवानी है।

एक आया मैडम से कहती है, क्या बात है मैडम जी, आप तो एक स्वैटर सिर्फ तीन दिन मे तैयार कर लेती है। इस बार तो पंद्रह दिनो मे भी पूरा नही हुआ।
मैडम, वह क्या है न कि मै पिछले दस दिनो से स्कूल नही गयी हूँ न इसलिए।
एक युवक अपनी प्रेमिका के लिए एक अंगूठी खरीदने के विचार से ज्यूलर के शोरुम मे गया। उसने शोकेस मे रखी अंगुठी के बारे मे पूछा, इस की क्या कीमत है?
पांच हजार रुपए, सेल्जमैन ने बताया।
इतनी अधिक कीमत सुन कर युवक के मुँह से सीटी निकल गई। फिर उसने एक अंगूठी की ओर इशारा करके पूछा, इसकी? दो सीटियां- उत्तर मिला ।

ye bhi padhiye

एक बृद्धा चेक‍अप कराने अस्पताल गई, जहां एक युवा डाक्टर उसे चैक्‍अप करने के लिए केबिन ले गया, थोडी देर मे वह लगभग चिल्लाती हुई कैबिन से बाहर भागी, जहां एक सीनियर डाक्टर ने उसे रोक कर सारी बात जाननी चाही ।
सारी बात जान कर बह युवा डाक्टर के कैबिन मे आया और उसे डाटते हुए बोला, तुम्हारा दिमाग तो ठीक है? 65 साल की महिला को तुम कह रहे हो कि वह मां बनने वाली है।
सौरी सर, पर मै क्या करता, उस की हिचकी रोकने का दुसरा तरीका नही था, जूनियर डाक्टर वोला ।
दो दोस्त बाते कर रहे थे, उस मे से पहला बोला, कमाल है शादी के 25 सालो मे तुम्हारा एक बार भी अपनी पत्नी से झगडा नही हुआ, ऐसे कैसे हो सकता है।
दूसरा ऐसा ही है, दरसल शादी के दुसरे ही दिन हमने फैसला कर लिया था कि घर के सभी छोटे-छोटे फैसले वही करेगी और बडेबडे मै।
पहला- अच्छा,क्या इस मे भी कभी झगडा नही हुआ ?
पहला- नही, आज तक कोई बडा फैसला लेने की नौबत ही नही आई
एक व्यक्ति बार मे काफी देर से बैठा पैग पर पैग पिये जा रहा था । हर पैग के बाद अपनी पर्स मे रखी पत्नी की तसवीर देखता और पीना शुरु करदेता। उस के यह हरकत साथ मे बैठा सुरेश काफी देर से देख रहा था । जब सुरेश से रहा नही गया तो उस ने पूछ ही लिया, तुम एक पैग लगाते हो और तस्वीर देखते हो और फिर पीना शुरु कर देते हो माजरा क्या है?
दरसल यह मेरी बीबी की तस्वीर है जब वह मुझे खुबसूरत लगने लगेगी तब मै घर जाऊगां, उस व्यक्ति ने गिलास उठाते हुए जवाब दिया।
मोहन को रोज़ रात पी कर देर से घर लौटने की आदत थी । उसे सबक सिखाने के लिए उस की बीबी राधा ने एक तरकीब सोची । उस रात को पी कर आया तो वह पहले से ही चुडेल की तरह कपडे पहन, मेकअप करके वैठी थी।
मोहन के आते ही वह उसे डराने लगी । वह् हैरानी से उसे देखता रहा फिर थोडी देर बाद बोला अभी मेरी बीबी आ गई न तुम्हारे खेर नही, तुम उस के सामने आखिर क्या हो?
रमेश ( मदन से): हमारे शादी को ढेड साल हो गए और इन ढेड सालो मे मै अपनी पत्ने से एक शब्द भी नही बोला।
मदन: अच्छा, पर वह क्यो?
रमेश: दर‍असल, उसे पसंद नही कि जब वह बोल रही हो तो कोई उस की बात बीच मे काटे।
कैसे पता चलता है कि किसी दंपती का हनीमून पीरियड खत्म हो गया है?
जब पति देर से घर लोटने के लिए फोन करे और फोन आंसरिंग मशीन पर लगा हो।

पति पत्नी मे पैसे के अहमियत को लेकर बहस चल रही थी पति उत्तेजना से बोला, सब कुछ पैसे पर टिका है । यहां तक कि यह घर भी।
पत्नी बोली, सिर्फ घर ही क्यो, मै भी।
बेटा अपने पिता से पूछ रहा था कि आप ने यह बेशुमार दौलत कैसे कमाई ।
पिता: शादी के बाद शुरुशुरु के दिनो की बात थी । मेरे पास सिर्फ 50 रु थे । मैने उन रुपयो से कुछ सेब खरीदे और बेच दिए। अगले दिन मैने दोबारा वही किया और ऐसा कई दिनो तक चलता रहा।
बेटा: अच्छा फिर ?
पिता: फिर ससुर की मृत्यू हो गई और बस, उन की सारी जायदाद हमे मिल गई।

Kya kehne

एक व्यापारी (अपने मित्र से), टी वी और पत्र पत्रिकाओ मे आने वाले विज्ञापनो से मुझे बहुत नुकसान ऊठाना पड्ता है। मित्र, लेकिन तुम तो कभी विज्ञापन नही देते।
व्यापारी, हां यह तो है, मगर मेरी पत्‍नी तो दुसरो के विज्ञापन देखा करती है न!


--------------------------------------------------------------------------------

मेरी बीबी का अपहरण करके ले जा रहे हो, तो ले जाओ, लेकिन तुम को बहुत पछताना पडेगा।
क्यो?
क्योकि जबसे मै इसे ब्याह्कर लाया हूं , तभी से मै पछ्ता रहा हुं।


--------------------------------------------------------------------------------

मधुशाला मे यह सूचना लिखी हुई थी -"अगर आप अपनी सारी वेदनाएं भूल जाने के लिए शराब पीना चाहते हैं, तो कृप्या अपना बिल पहले अदा कर दें"।


--------------------------------------------------------------------------------

पत्‍नी, जब तुम तेजी से कार चलाते हुए टर्निग लेते हो तो, मुझे बहुत डर लगता है कि कही ट्क्कर न लग जाए।
बेवकूफ औरत! पति ने समझाया डरो मत, ऐसे मौको पर मेरी तरह तुम भी चुपचाप आंखे बंद कर लिया करो।


--------------------------------------------------------------------------------

महिला रोगी, डाक्टर साहब आप दवा की शिशियों पर पर्ची चिपका दें।
डाक्टर, इस की क्या ज़रुरत है।
महिला रोगी, दर असल, इस से मुझे पता रहेगा कि कौन सी गोली मेरे पति के लिए है और कौन से कुत्ते के लिए है मै नही चाहती कि शिशी बदल जाए और मेरे कुत्ते को कुछ हो जाए।


--------------------------------------------------------------------------------

प्रमी- क्या मै सचमुच पहला मर्द हूं जिसने तुम से प्यार किया है?
प्रमिका - हां, लेकिन सभी मर्द यही सवाल क्यो पूछते है ?


--------------------------------------------------------------------------------

बडी उम्र मे विवाह कर रहे नेताजी से उनके एक परिचित ने पूछा आप इतनी लेट शादी क्यो कर रहें हैं?
नेताजी ने बडी गम्भीरता से कहा- यह मेरा मध्यावधि चुनाव है, मेरा पहला विवाह भंग हो गया था।


--------------------------------------------------------------------------------

बस की भीड मे एक युवक भीड को चीरते हुए आगे बढ रहा था कि सहसा किसी दुसरे व्यक्ति ने उसे कोहनी मारते हुए कहा- ज़रा टेडे हो कर नही निकल सकते क्या ?
जी गलती हो गयी, युवक ने कहा ," आज कल सीधेपन का ज़माना ही नही रह" ।


--------------------------------------------------------------------------------

पत्‍नी ( पति से) देखो जी, अगर तुम मेरे साथ नही चलोगे, तो मै भी शोपिंग के लिए नही जाऊगी।
क्या तुम्हे मेरे साथ जाना इतना अच्छा लगता है पति ने खुश हो कर कहा ।
अच्छा-वच्छा कुछ नही, पत्‍नी ने मुँह बनाते हुए कहा, सामान ऊठाने वाला भी तो कोई होना चाहिए।


--------------------------------------------------------------------------------

पुत्र (पिता से), पिताजी मुझे ढोल ख्ररीद दीजिए न!
न बेटे, तू ढोल बजाकर मुझे तंग किया करेगा ।
पुत्र- नही पिता जी, मै तो तब बजाऊगा जब आप सो जाया करेंगे।


--------------------------------------------------------------------------------

नशे मे धुत एक शराबी ने रात के दो बजे एक मकान की घंटी बजाई। खिडकी खुली और उससे झांकते हुए एक महिला चिल्लाई- भाग यहां से, लफंगा कही का! यह तेरा घर नही है।
शराबी बुदबुदाया- कमाल है! अंदाज़ तो हूबहू मेरी बीबी जैसा ही है।

dhum dhamake

अध्यापक ने दूसरी कक्षा के एक बच्‍चे से कहा, मैने कल तुम्हें जो हिंन्दी मे पाठ पढाया था, उसे सुनाओ ।
बच्‍चे ने कहा, टीचर आता नही है।
इस पर अध्यापक ने कहा, नही आता तो ऐसा करो जो आता है वही सुनाओ ।
बच्‍चे ने कहा, मुझे तो गाना आता है वही सुना दूँ ?
--------------------------------------------------------------------------------


मरीज़ ने एक डाक्टर से पूछा आप ने दो-दो थर्मामीटर क्यो रखें हैं? डाक्टर ने जवाब दिया, एक मुँह मे लगाने के लिए और दूसरा जेब मे ।
मरीज़, मै आप का मतलब नही समझा !
डाक्टर: मतलब यह कि एक थर्मामीटर मुँह मे लगाने से मुझे पता चलता है कि आप का शरीर कितना गर्म है और दूसरा जेब मे लगाने से पता चलेगा है कि आप का जेब कितना गर्म है।
--------------------------------------------------------------------------------

मोहन अपने दोस्त राकेश से कहता है, देखो दोस्त चुंकि हम लोकतंत्र प्रणाली पर विशवास रखते हैं इसलिए हम ने आपने घर मे सुख शान्ति बनाए रखने के लिए एक सिस्टम बनाया है । मेरे पत्‍नी वित मंत्री है। मेरे सास रक्षा मंत्री है। मेरे ससुर विदेश मंत्री है और साली लोक सम्पर्क मंत्री है।
राकेश: और आप शायद प्रधान मंत्री होगे?
मोहन: नही यार, मै बेचारा तो जनता हूँ ।
--------------------------------------------------------------------------------

रेस्तरां मे काँफी पीते हुए कमलेश ने धीमे से प्रेम को बताया , देखो, उधर कोने वाली कुर्सी पर बैठा वह आदमी बडी देर से मुझे घूर रहा है।
प्रेम: तो घूरने दो ना । प्रेम लापरवाही से बोला ।
कमलेश: मै उसे जानता हँ, कबाडी है और हमेशा बेकार की चीजों मे दिलचस्पी लेता है।
--------------------------------------------------------------------------------

शाम ने अपने दोस्त सुरजीत से पूछा, सुरजीत भाई, अपने घर के बाहर खडे क्यो हो और यह चोटे कैसे लगी ?
सुरजीत: हुआ यूं कि...।
शाम: कितनी बार कहा कि लोगों से झगडा मत किया करो। कमब्खत ने मार कर तेरा बुरा हाल कर दिया। बुरा हो उस का किडे पडे उसे..।
सुरजीत: बस बस मै अपनी पत्‍नी के बारे मे और गलत बातें नही सुन सकता।
--------------------------------------------------------------------------------

मोटा सेठ, पता नही कैसा ज़माना आ गया है , ढूंडने पर भी कोई आदमी नही मिलता। जो झूठ न बोलता हो।
सुरेश, लेकिन मै एक ऐसे आदमी को जानता हूं जो कभी झूठ नही बोलता ।
सेठ जी, अच्छा उस नेक आदमी से मेरी बात कराओ।
सुरेश, यह सभंव नही क्योकि वह गुंगा है।
--------------------------------------------------------------------------------

गोरव, मैने तुम्हे जो आठनी दी थी, मैने कहा था कि इसे खर्च मत करना, किसी को दान मे दे देना।
पापा, मै इसे दान मे देना चाहता था फिर ख्याल आया कि यह पुण्य मै क्यो कमाऊ ? क्यो न आईस्क्रिम वाले को कमाने दूं? सो मैने उसे दे दी, अब उस का काम है कि वह उसे दान मे दे या न दे ।
--------------------------------------------------------------------------------

बकील ( अपराधी से) चाकू पर तुम्हारे उंगलियो के निशान पाऐ गये हैं। खून तुम् ने ही किया है। इस पर अपराधी बोला, बकील साहिब आप ऐसा कैसे कह सकते है कि चाकू पर मेरे उंगलियो के निशान पाऐ गये हैं? क्योकि खुन करते समय मैने तो दसताने पहन रखे थे!
--------------------------------------------------------------------------------

अध्यापक (कक्षा मे) , बच्‍चो बताओ कि दूध को खराब होने से बचाने के लिए क्या करना चाहिए?
सोनू, जी उसे पी लेना चाहिए

dhamake


टीचर (क्लास मे पढाते हुए), "बच्चो आयकर, बिक्रीकर, भूमिकर से मिलता झुलता कोइ और शब्द बताओ।"
निशु, "सर, एक नही तीन शब्द सुने, सुनील गावासकर, सचिन तैंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर।"

मनु,"डेडी, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?"
डैडी, " मै, क्योकि मैं एक तो तुम्हारा बाप हुँ, दुसरे उम्र मे भी तुम से बडा हुँ और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।"
मनु, "फ़िर तो आप जानते होगें कि अमेरिका की खोज किस ने की थी? "
डैडी, "कोलम्बस ने की थी"
मनु, "कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कही ज्यादा होगी?"

एक छोटा बच्‍चा दुसरे बच्‍चे से, अगर दिन को सूर्य न निकला तो क्या होगा?
दुसरे बच्‍चे ने जवाब दिया, "बिजली का बिल बढ जाएगा।"

टीचर (मिन्नी से), "आज स्कूल मे देर से आने का तुमने क्या बहाना ढूंढा है?"
मिन्नी, "सर आज मै इतनी तेज दौड कर आई कि बहाना सोचने का मौका ही नही मिला।"

समय पति ने अपने पत्नी को सब कुछ सच बताना चाहा । उस ने कहा " मै तुम्हे जीवन भर धोखा देता रहा। सच तो यह है कि दर्जनो औरतों से मेरे नाजायज संबंध थे।" पत्नी बोली, "मै भी सच बताना चाहूँगी । तुम बीमारी से नही मर रहे मैने तुम्हे धीरे-धीरे असर करने वाला जहर दिया है।"

पत्नी: मैने आज सपनो मे देखा है कि तुम मेरे लिए हीरों का हार लाए हो, इस सपने का क्या मतलब है? पति: आज शाम को बताऊगा। शाम को पति ने एक पैकेट पत्नी को लाकर दिया। पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला तो उस मे एक किताब निकली । किताब का नाम था, 'सपनो का मतलब' ।

सिपाही (इंस्पैक्टर से), "सर ये बिलकुल गलत है कि मैं उस चोर से डर गया था।"
इंस्पैक्टर, "तो तुम उस गाडी के पिछे क्यों छिपे थे?"
नया सिपाही, "जी वह तो मैं कुत्ता देख कर छिपा था ।"
मैनेजर ने आने वाले से पूछा, " क्या तुम्हें पता नही कि आज्ञा के बिना अन्दर आना मना है।"
आने वाला, "जनाब मैं आज्ञा लेने के लिए ही अन्दर आया हूं।"
अध्यापक," बाबर भारत मे कब आया?"
बंटी, "पता नही सर।"
अध्यापक, " बोर्ड पर नही देख सकते, नाम के साथ ही लिखा है।"
बंटी, मैने सोचा, शायद वह उसका फ़ोन नम्बर है।"
एक बहानेबाज कर्मचारी का दादा उस के दफ़तर में जा कर उस के बाँस से बोला, " इस दफ़तर मे सुनिल नाम का व्यक्ति कार्य करता है, मुझे उस से मिलना है, वह मेरा पोता है।"
बाँस ने मुस्करा कर कहा, " मुझे अफ़सोस है, आप देर से आए है, वह आप के आर्थी को कंधा देने के लिए छुट्टी लेकर जा चुका है।"
सेठानी (नौकरानी से), "क्यों महारानी जी आज आने मे इतनी देर क्यों लगा दी?"
नौकरानी, "सेठानी जी मै सीढियों से गिर गई थी।"
सेठानी, "तो क्या उठने मे इतनी देर लगती है।

Thursday, November 5, 2009

hayani ka interview

अखबार वाला एक हर्यानावी फिल्मों के हीरो का इंटरव्यू . उसते पूछ्ण लगया,
"जंगल में थारे आगे शेर आजे तो तुम के करोगे?"हीरो बोल्या,
"अरे मानने के करना से, फेर तो जो भी करेगा वोह तो सुस्राशेर हे करेगा!"

tau ke chadya jada

Ik Haryanvi Tau thand lagne se kamp raha tha. Uska chhore ne doctor ko phone kiya.
Doctor: Kya hua?
Funny Haryanvi Chhora: Bimari ka to pata nahin par bapu subha se vibration mode pe laga hai.

mai duti pe koni

Ik Haryanvi Police Inspector ke ghar chori ho rahi thi.
Wife: Utho ji, ghar me chori ho rahi hai.
Police Inspector: Mujhe sone de, main is time duty par nahi hun

biwi ko chedta hai

Ik Haryanvi apni khoobsurat bivi k saath car mein baith ke honeymoon pe ja raha tha.
Driver ne sheesha set kiya.
Haryanvi gusse mein bola: meri bivi ko dekhkta hai, piche baith, car mein chalaunga!

Monday, November 2, 2009

मुनाफे में काटडा बेच दिया

हंसी मजाक, मेंस -काटडू, डांगर, डंगराका मेला , ये सब ग्रामीण जीवन का खास हिंसा हैं !मेरे भी गाँव की एक बिलकुल सच्ची घटना याद आगी!एक बार म्हारे पड़ोस का लड़का, नाम था कड़कु , नया २ न्यारा हुआ था एकाध मेंस-काटडू बेचे, ते आपने आप ने पशुआं का वयोपारी समझन लाग गया एक बार झाझर रोड रोहतक में पशुआँ के मेले में चल्या गया !भिड़ते ही पारवे मुसलामानों धोरे एक सस्ता सा काटडा ले लिया !कड़कु ने सोची , काटडा सस्ता थ्याया रह्या से, बेच के आड़े ऐ दो पिस्से कमा ले ने!५० रपिए मुनाफे में काटडा बेच दिया ! बेचेने के बाद कड़कु ने देखा, अक ठीक होगया काटडा डिगा दिया उसका जबाडा बड्डा था, चरया भी ना जावे हे !आड़े ताहिं ते बात ठीक थी पर कड़कु के मस्करी करण के जी में आगी! जिन तंही काटडा बेचाया था फेर उडेऐ चल्या गया ! सोची मेले का काम से भूलगे होंगे के पिछाने सेंकाटडे में टुक से या बात उन ने भी देख ली थी बोल्या भाई काटडा बेचो सो ? बोले हाँ भाई बेचां सां !काटडे के ओरे धोरे चक्कर काट के कड़कु बोल्या भाई कटड़ा ते अच्छा से पर न्यू बताओ यो चरे क्यूकर पिछान उन ने भी लिया !वे भी कई कूंगर थे अरर उत भी बोले , लेलो रे आगया , यो इ था इस हूडले काट्डे ने म्हारे तंही चेप गया था !मंड के ऊत, लात , घुसे , अछि सोड सी भर दी !जिब सांझ ने कड़कु गाम आया , ते अडोसी पडोसी पूछें , अरे कड्कले यो के हाल हो रया से ?कड़कु बोल्या यो हाल ना से यो बेज्नस का मुनाफा से !!!

Kake ki jhoti

Ek bai KAKA DEV mele main bhainsh leke chalya gya . Er galya thha us bhains ka katda. Ghani haan ho gi khade khade KAKA nai sochi bhains nai chhod kai hokka pee aau. Kah kai ek dusri bhains aale tai ek dhyaan raakhiye main eeb aaya.Ho na ho KAKA gya hukka peen er gail tai KAKA ki bhains nai leke ramme jissa jata rahya. KAKA jib aaya ulta tai katdu kadtu khada er bhains kitte nahi dikhi. Eb KAKA gailya jo itna samjhdar aadmi bataya ja sai issi baat ho jya tai makhol karne aale kai mauka chhodein. TOKAS, RAMME RATHI,SUNITA jisa jo bhi aawe KAKA tai kah de ek KAKA KATDE KA KE LEGA. Ek tai bhains khu ri uppar tai makhol ....thodi haan main DND saab aagye er bole DEV saab katde ka ke lega?. KAKA bolya : KATDE KA RISHTA LUNGA KAREGA??????

Bamman ka ghamad

gaam mae ek baaman ne apne gyan pe ghanna ghamand tha. jo bhi baarne aagge te chalya ja kimme ne kimme boojh le uste er pher ooska makhol oodave. bhar te pad ke ek chora aaya apne ghran er jab oosne ye baat sooni te datya na gaya er le ke kitab oos baaman ke baarne aage chakkar kaatn lagya. bamaan ne wo bula liya er bolya "ke baat se". chora bolya "baat nu se ek chaal chupad mae faisla karenge". chale gaye. baaman ne chore te kyi parshan boojhe er chora sab kim bata de. ibb chore ki baari aayi, nu bolya "bawam baya, boyam boya, kaadam kaada, raandham raandha er sapadsoo" ka matbal bata de. ibb baaman ne saari e te pothi chaan mari per matbal na paya.saari cupaad mae chore ki wah wahi hogi. log boojhan lage ek nu aur bata de ibbke baajra kisa hoga. chora bolya jo iss baaman ke jitne baal padega ooska utna e achcha baajra hoga. kehn ki war thi er loga ne uppar te tale lag ke saare e te baal pad liye baaman ke. ek bhala manas rohtak te raat ne bawdya. ooski bir ne ooste saari ghatna batayi er bolyi "tu te jalle nue e pachche raya kare". ke tha wo bhi ho liya baaman ke ghar kedya. baaman moodha padya karrawe dard ke maare. er wo chora aake bolya "oh oh dada mere te te teri bahu ne ibbe batayi. ya te ghanni bhundi bani." er kah ke ooske pa bochan lagya "la dada tere pa boch doo, la dada teri peendi booch doo, la dada tera sar booch doo..." er kimme bhi haath na aaya. karte karte bas sar pe choti reh ri thi er wa haath laagi. er chore ne bana ke aanti er jadd te e paad laya. er baaman maare kilki "hai marga re". chora bolya bas dada aura ne te baajra e karya tha main te poore saal ki fasal kar chalya